अररिया, अगस्त 19 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के निर्देश पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों द्वारा जिला सहकार भवन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। मंगलवार को आयोजित धरना में सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने कहा कि विभाग द्वारा किये जा रहे अन्यायपूर्ण एवं दमनकारी एकतरफा कार्रवाई के विरूद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। सभी पदाधिकारी ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के द्वारा धान अधिप्राप्ति हेतु कार्ययोजना एवं मार्गदर्शिका संसूचित है। जिसमें पैक्सो व व्यापार मंडलों के क्रय केन्द्र पर अधिप्राप्ति किये गये धान का भंडार, प्राप्ति एवं अधिषेश भंडार की सतत् निगरानी, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों का अधिप्राप्ति कार्य हेतु दायित्व निर्धारित है। जिसमें यह भी वर्णित है...