भागलपुर, नवम्बर 10 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी नदी से पहाड़पुर गांव के समीप पानी में तैरते हुए एक अधेड़ महिला का शव स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित पुलिस बल द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराय गया। शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण थाना परिसर में शिनाख्त को लेकर शव को रखा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के बारे में जानकारी ली जा रही है अभी तक कोई भी जानकारी अप्राप्त होने के कारण शव को सुरक्षित रखा जा रहा है। महिला के शव मिलने के बाद से कोसी नदी किनारे बसे गांवों में बसे लोगों द्वारा कई तरह की बातें कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...