भागलपुर, अगस्त 10 -- नवहट्टा। रविवार दोपहर में अपने दोस्तों संग कोसी नदी में स्नान कर रहे 14 वर्षीय किशोर सूमित कुमार नदी की तेज बहाव में बह गया है। हाटी पंचायत के मुरलीपुर गांव निवासी सीताराम मंडल का 14 वर्षीय बेटा अपने साथियों संग घर के समीप कोसी नदी में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान नदी के बहाव में बह जाने के बाद साथियों सहित आस पास मौजूद लोगों द्वारा नदी में किशोर की तलाश की जा रही है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। पंसस राकेश कुमार मंडल ने बताया कि प्रतिदिन के तरह कोसी नदी में नहाने गया था सुमित लेकिन रविवार दोपहर में अचानक हुई हादशा से परिजनों व ग्रामीण स्तब्ध है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश की जा रही हैं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...