भागलपुर, मई 22 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी दियारा क्षेत्र स्थित सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के घोघसम पंचायत के वार्ड नं- 04 में कोसी के कटाव की कहर से आम लोगों के बीच चंता है। पिछले एक सप्ताह से कोसी की जलस्तर में वृद्धि और कमी आने से घोघसम पंचायत में जगह-जगह पर कटाव जारी है। घोघसम पंचायत के वार्ड नं-04 और 05 में कोसी केकटाव से दर्जनों घरों चपेट में आ सकते हैं। जानकारी अनुसार बीते दो दिनों से कोसी गांव की तरफ मुड़ी हुई है, जिससे लोगों की आशियाना कोसी के चपेट में आ रही है। ग्रामीण अपने-अपने आशियाना को उजाड़ कर किसी सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए विवश बने है। पीड़ित परिवारों ने बताया कि पिछले दो दिनों से कोसी नदी के कटाव की दंश हम लोग झेल रहे हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में प्रशासन के द्वारा कोई कठोर पहल नहीं किया जा रहा है। जिससे हम लोगों का...