भागलपुर, अगस्त 25 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास युवा केंद्र (केवाईपी) महीनों से बंद पड़ा है। केंद्र के गेट पर ताला लटकने से यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अब केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। केंद्र के संचालन पर रोक लगने से यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। जिन युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा व रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण मिलना चाहिए था, वे अब निराश होकर लौट रहे हैं।सरकार जहां गरीब एवं ग्रामीण बच्चों के भविष्य को संवारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं चला रही है, वहीं संचालक की लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता से केवायपी योजना का लाभ युवाओं तक नहीं पहुंच पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि केंद्र पर पर्याप्त कंप्यूटर नहीं हैं और अधिकांश मशीनें भी खराब पड़ी हुई हैं। छात्रों को न तो...