भागलपुर, अगस्त 24 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा को राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपने पर शिक्षा जगत एवं बुद्धिजीवियों के बीच काफी खुशी है। राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) गुलरेज रौशन रहमान ने कहा कि कुलपति अनुशासनप्रिय और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित व्यक्ति हैं। यही कारण है कि पुर्व राज्यपाल द द्वारा उन्हें बिहार के उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने हेतु गठित तीन सदस्यीय समिति का सदस्य नियुक्त किया था। पूर्व प्रधानाचार्य एवं विश्वविद्यालय के पूर्व वित्त पदाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने कहा कि बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय में वित्तीय नियमन, वर्ग संचालन, सत्र नियमितीकरण और परीक्ष...