सुपौल, जुलाई 15 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पैक्सो में मंगलवार को विभागीय आदेश के आलोक में प्राथमिक कृषि साख समितियों की आमसभा आयोजित की गई। जम्हरा पैक्स गोदाम पर पैक्स कार्यकारणी सदस्य सहित पैक्स सदस्यों के साथ आयोजित आमसभा का अध्यक्षता करते पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने पैक्स का कार्य और दायित्व से लोगों को अवगत कराते कहा कि किसानों के हित में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। वर्ष 2025 में पैक्सो की प्रस्तावित वार्षिक आमसभा में प्रबंधकारिणी द्वारा प्रस्तुत पूरे वर्ष के कार्यकलापों के वार्षिक प्रतिवेदन, अंकेक्षण प्रतिवेदन, आपत्तियों का निराकरण, अंकेक्षण प्रतिवेदन के अनुसार शुद्ध लाभ के बटवारे का विचारण, सदस्यों के अधिकार एवं कर्तव्य पर चर्चा, सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना सहित विगत वर्ष में प्रबंधकारिणी द्वारा लि...