भागलपुर, नवम्बर 10 -- महिषी एक संवाददाता । प्रखण्ड के बलुआहा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना सह मेला का आयोजन किया गया, जो रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ भक्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मेला समिति सदस्य जयराम पासवान ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र आचार संहिता लगा हुआ है। आचार संहिता के कारण इस वर्ष के मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति नहीं मिल सकी। लोगों ने पूरे श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं ने मेला का जमकर लुफ्त उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...