भागलपुर, अगस्त 21 -- महिषी, एक संवाददाता । प्रखण्ड क्षेत्र के मतदाताओं का शत प्रतिशत कागजात अपलोड कराने के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला उप समाहर्त्ता आपदा संजीव कुमार चौधरी ने सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले महिषी दक्षिणी एवं नहरवार पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को महिषी दक्षिणी पंचायत के महपुरा डीह टोला के कागजात देने में आनाकानी करने वाले मतदाताओं से मुलाकात कर उन्हें कागजात बीएलओ को देकर अपलोड कराने को कहा। उन्होंने मतदाताओं को मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में विस्तार से बताते इसमें बीएलओ को सहयोग करने को कहा। इससे पूर्व उन्होंने नहरवार पंचायत के मैना गांव में नहरवार पंचायत के सरपंच ब्रजमोहन सिंह के दरबाजे पर बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक से मिलकर विचार विमर्श करते उनके अपलोडिंग...