भागलपुर, अगस्त 5 -- महिषी, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित महिषी दक्षिणी पंचायत के महपुरा में निर्माणाधीन एक सौ बेड का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास का निर्माण कार्य चारों ओर जलजमाव के कारण बाधित होने के कगार पर है। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो विभाग द्वारा कार्य स्थल का चयन ही रोड लेबल से काफी गहराई वाले जगह पर किया गया। निचले हिस्से में कार्यस्थल रहने के कारण स्थल के चारों ओर जलजमाव हो जाता है। यदि समय रहते अतिरिक्त मिट्टी भराई का कार्य संवेदक द्वारा नहीं किया जाएगा तो निर्माण कार्य अवरुद्ध हो सकती है। इतना ही नहीं कार्य करने के लिए एनओसी भी काफी विलम्ब से मिलने की जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई है। बता दें कि वर्ष 2024 में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य डीईओ के एकरारनामा के तहत वीरपुर के संवेदक धीरेंद्र कुमार ठाकुर...