भागलपुर, अगस्त 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व कदाचार मुक्त माहौल में जिला मुख्यालय के सात परीक्षा केंद्रों पर रविवार को एक पाली में क्षेत्र सहायक पद के प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। क्षेत्र सहायक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन एक पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2.15 बजे अपराह्न तक आयोजित किया गया। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।विधि व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए तीन पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, 17 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं दो उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।परीक्षार्थियों को गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूर्वाह्न 9 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक निर्धारित किया गया था ।परीक्षार्थी को मात्र ई प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लान...