अररिया, फरवरी 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता नाट्यशास्त्र विषय के शिक्षक रोहित झा को शास्त्रीय नृत्य कत्थक में विशेष योगदान देने के लिए उड़ीसा राज्य के राउरकेला में विशेष सम्मान से नवाजा गया। नृत्य मधुरम, राउरकेला और अलपद्मा, सेंटर ऑफ डान्स एन्ड रीसर्च, बंगलोर द्वारा आयोजित नृत्य पद्मा, इन्टरनेशनल फेस्टिवल ऑफ डान्स एन्ड म्यूजिक 2025 में सहरसा के शास्त्रीय नृत्य के जानेमाने कलाकार रोहित झा को आमंत्रित किया गया था जहां इनकी एकल प्रस्तुति हुई। इस कार्यक्रम में अविस्मरणीय प्रस्तुति के लिए आयोजक तथा कला रसिकों ने रोहित की भूरी भूरी प्रशंसा किया । रोहित पुरूष वर्ग में बिहार के जानेमाने कत्थक नर्तक हैं। वर्तमान में रोहित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पड़री में नृत्य विषय के शिक्षक हैं। रोहित भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली कथक के लिए प्रमुख नृत्य संस्थान...