भागलपुर, दिसम्बर 31 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड पांच में 36 लाख आठ हजार से बजरंगबली मंदिर से रामचन्द्र रजक के घर से होते हुए पिचिंग सड़क एवं माया पंडित के बॉउन्ड्री भागवत राम के घर तक मिट्टी सोलिग्ग एवं पीसीसी निर्माण कार्य कराया जाएगा। वार्ड 08 में 49. 29 लाख रूपये की लागत से राय टोला चौक से मदन यादव के घर होते हुए बंदे लाल साह के घर की ओर जानेवाली सड़क में चार फीट चौड़ा नाला निर्माण कार्य कराया जाएगा। वार्ड 07 में 44.70 लाख रूपये की लागत से पंडित टोला पोखर में सीढी निर्माण सौंदर्याकरण कार्य कराया जाएगा। वार्ड 06 में 48.9 लाख रूपये की लागत से पुलिस लाइन महादेव मंदिर पोखर का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाएगा।वार्ड 33 में 15.73 लाख रूपये शमशान घाट के पास मिट्टी भराई बॉउन्ड्री, दोपाया गेट एवं सौंदर्यीकरण कार्य ...