अररिया, अप्रैल 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता सहरसा पुलिस कई हत्याकांड में अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसके कारण पीड़ित परिजनों और लोगों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने घटनाओं के जल्द उद्भेदन और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग किया है। बीते 22 मार्च को बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए शिक्षक राजकुमार पासवान हत्याकांड मामले में मुख्य साजिशकर्ता पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर हो गया है। घटना के इतने दिनों बाद अभी तक गिरफ्तारी नहीं को लेकर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।हत्याकांड मामले में पुलिस ने अभी तक पांच अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया।जबकि पुलिस दबिश के कारण एक अभियुक्त ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है ।घटना में शामिल अभियुक्तों और साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के लिए अभी भी पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस ने हत्या का मुख्य का...