भागलपुर, मई 29 -- सहरसा। सहकारिता विभाग द्वारा जिले में बनाए जा रहे विभिन्न गोदामों का निरीक्षण जिला सहकारिता पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने किया। बुधवार को गोदामों के निरीक्षण के दौरान बाढ़ से पूर्व अधिकांश काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से अधिक पैक्स को धान रखने के लिए आवश्यकता अनुसार गोदाम बनने से काफी सुविधा मिलेगी। वही उन्होंने राइस मिल का भी निरीक्षण कर सीएमआर आपूर्ति का निर्देश दिए। इस मौके पर जिलामुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजीव कुमार, महिषी बीसीओ रितेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार,पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार, मिहिर झा सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...