भागलपुर, नवम्बर 13 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के संजय गांधी उद्यान समीप गुरुवार को दोपहर सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के सबंध में लोगों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर कुछ महिलाएं संजय गांधी पार्क समीप जलावन तोड़ रही थी। इसी दौरान सीएनजी आटो पर सवार पांच व्यक्ति थाना चौक से बिहरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक पेड़ अचानक गाड़ी पर गिर गया। आटो पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।जख्मी सिसई निवासी मंजेश कुमार और नवहट्टा निवासी सोनु कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों जख्मी का इलाज चल रहा है। दुर्घटना इतना जबरदस्त था की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके ...