अररिया, सितम्बर 11 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का भव्य विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों की सक्रिय भागीदारी होगी।सम्मेलन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भाजपा नेता एवं मंत्री प्रेम कुमार, मधेपुरा लोकसभा सांसद दिनेश चंद्र यादव, पूर्व सांसद सुशील कुमार तथा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसोपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के वरीय नेता भी उपस्थित रहेंगे। पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार, जदयू के जिला अध्यक्ष चंद्र...