भागलपुर, अगस्त 18 -- सत्तरकटैया, एक संवाददाता। सुल्तानगंज में गंगा स्नान के दौरान लापता हुए पुरीख गांव निवासी गोलू कुमार (21) का शव लगभग एक सप्ताह बाद बरामद हुआ। शव सबौर थाना क्षेत्र में गंगा किनारे मिला, जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। गोलू, शिवनारायण साह का इकलौता पुत्र था और अपने रिश्तेदारों के साथ बाबा नगरी देवघर पूजा-अर्चना के लिए जा रहा था। रास्ते में सुल्तानगंज में गंगा स्नान के दौरान वह डूब गया था। गोताखोरों व स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन तत्काल सफलता नहीं मिली।इस हादसे से गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय मुखिया ब्रम्हदेव सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि रजनीश कुमार, समिति प्रतिनिधि कैलाश कुमार व अन्य ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...