भागलपुर, नवम्बर 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता । जिला प्रशासन द्वारा शनिवार की अहले सुबह मंडल कारा सहरसा में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान जेल के कई वार्डों में एक-एक कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया । कार्रवाई के दौरान बैरकों में संदिग्ध सामान, मोबाइल फोन, प्रतिबंधित वस्तुओं और कैदियों की गतिविधियों की गहन जांच की गई।अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक करीब एक घंटे दस मिनट तक चली अभियान के कारण हडकंप मचा रहा।यह छापेमारी जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को परखने और किसी तरह की अनियमितता या प्रतिबंधित वस्तुओं की मौजूदगी की जांच के लिए की गई थी।हालांकि कोई आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन, नशीले पदार्थ या अन्य प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिलने के कारण जिला प्रशासन ने राहत की सांस लिया।छापेमारी में अपर समाहर्ता निशांत, अपर समाहर्ता आपदा ...