भागलपुर, जून 30 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी स्वर्गीय नरेश मोदी के पुत्र ऋतिक मोदी की हत्या के मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पूर्व विधायक अरुण यादव के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल बख्तियारपुर थाना पहुंचा और थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार से मुलाकात कर अब तक की प्रगति की जानकारी ली उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन का रुख अपनाया जाएगा। मौके पर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, भाजपा नेता विजय कुमार वीएस, संजीव भगत, सुशील जायसवाल, नीलम भगत, प्रदीप गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...