भागलपुर, जून 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कभी घर के चूल्हे-चौके तक सीमित रहने वाली ग्रामीण महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की दिशा मं बढ़ते हुए उद्यमिता की मिसाल बन रही हैं।बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और प्रोत्साहन नेमहिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं।सरकार ने महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए वित्तीय सहयोग, प्रशिक्षण और अन्य संसाधनों की व्यवस्था की है।जिससे आज कई महिलाएं अपने व्यवसाय स्थापित कर रही हैं।इन व्यवसायों में खाद्य प्रसंस्करण, सिलाई-कढ़ाई, फर्नीचर निर्माण और पेपर प्लेट निर्माण जैसे कार्य प्रमुख हैं। इन महिलाओं को सरकारी योजनाओं के तहत न केवल आर्थिक सहायता दी गई है। बल्कि उन्हें प्रशिक्षित कर उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया गया है। परिणामस्वरूप, ये महिलाएं अपने घर की चौखट से बाहर निकलकर उद्यमिता के क्षेत्र में सफलता पूर्वक कद...