भागलपुर, अक्टूबर 5 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की सुबह से हो रही रिमझिम बारिश शाम होते ही तेज हवा के साथ मूसलाधार वारिश रविवार सुवह तक होते रहा। कई चौक चौराहा सहित गल्ली मोहल्ले में जलजमाव से लोगों को आवाजाही में परेशानी होने लगी। तेज हवा एवं भारी बारिश के बीच शनिवार की शाम पतरघट किशनपुर मुख्य मार्ग स्थित बड़ी मानिकपुर बस्ती के समीप पतरघट बाजार से किशनपुर की तरफ जा रहे एक ई रिक्शा के ऊपर अचानक विशाल पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया। जिससे ई रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। वहीं रिक्शा चालक किशनपुर पंचायत स्थित रही टोला निवासी 50 वर्षीय भागवत साह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों द्वारा पतरघट पुलिस को सूचना दिया गया। पतरघट पुलिस पहुंचकर जख्मी ईरिक्शा चालक को इलाज के लिए पीएचसी पतरघट में भर्ती करवाया। जहां डाक्टर द...