भागलपुर, जुलाई 21 -- सहरसा ।नगर निगम के वार्ड 36, 37 और 42 सहित अन्य वार्ड में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं डर के मारे बाहर निकलने से कतराते हैं। हाल ही में एक युवती पर कुत्तों ने हमला किया, जिससे उसकी जान बचाना मुश्किल था। यह कोई पहली घटना नहीं, रोज कई लोग कुत्तों के काटने से घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नसबंदी अभियान और कुत्तों को पकड़ने की व्यवस्था न होने से समस्या गहराती जा रही है।सदर अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी में 872, फरवरी में 626, मार्च में 931, अप्रैल में 824, मई में 676, जून में 247 और जुलाई में भी कई दर्जन लोग कुत्तों के काटने से इलाज के लिए आए हैं। ये आंकड़े केवल सरकारी अस्पताल के हैं; निजी और ग्रामीण इलाकों ...