भागलपुर, जनवरी 28 -- सहरसा, नगर संवाददाता। डाक विभाग द्वारा संचालित कई लाभकारी योजनाओं का सीधा लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सहरसा नगम निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के लिए दो टीम बनाए गए है। टीम ए में इंचार्ज सीपीसी सिद्धार्थ गौतम ,जन संपर्क निरीक्षक विजय कुमार शाह ,नवीन टोपनो ,आदित्य कुमार ,दिलीप कुमार और टीम बी में सहायक डाकपाल अशोक कुमार विश्वास लेखापाल प्रशांत कुमार ,महेश कुमार ,आनंद कुमार है। शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना खाता,डाक जीवन बीमा योजना, बाल आधार ,महिला सम्मान योजना पत्र जैसी सेवा प्रदान की जा रही है। डाक अधीक्षक सहरसा प्रमंडल मनोज कुमार और डाकपाल सहरसा प्रधान डाकघर ने नगर परिषद के सभी लोगों से अपील किया है कि 29 जनवरी को भीड़ से बचने के लिए सहरसा वार्ड संख्या 31 में निर्धारित शिविर ...