भागलपुर, दिसम्बर 28 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सत्तर छिपा टोला में गोली लगने से जख्मी किराना दूकान व्यवसायी संजीव कुमार की स्थिति में काफी सुधार है। जख्मी युवक ने पुछताछ के दौरान पुलिस को घटना से जुडे जानकारी दी है जिसके बाद पुलिस गहन छानबीन में जुट गई है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि इस मामले में आरोपी बनाये गये दोनों अपराधी की अपराध से जुडे इतिहास खंगालने में पुलिस जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपी अभियुक्त एवं घटना में शामिल हथियार को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया जायेगा। मालूम हो कि चार दिन पूर्व सत्तर छिपा टोला में गोली लगने से संजीव कुमार नामक युवक जख्मी हो गया था। जख्मी युवक का सहरसा में ईलाज चल रहा है। बताया जाता है कि इस घटना को दबाने का प्रयास घरवालों द्वारा किया गया लेकिन पुलिस को जानकारी ...