भागलपुर, जून 16 -- सहरसा, नगर संवाददाता मारवाड़ी युवा मंच सहरसा शाखा के सत्र 25-26 के लिए हुई बैठक में नये अध्यक्ष के रूप में आदित्य मित्तल ने जीत हासिल किया। चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए हुई बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान सचिव रवि शर्मा ने किया।बैठक में चुनाव पदाधिकारी के रूप में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी समेल्लन सहरसा शाखा के सचिव राजेश यदुका और प्रांतीय सहायक मंत्री विकाश खेतान मौजूद थे।अध्यक्ष पद के लिए आदित्य मित्तल 19 मत और सचिव पद के लिए विनित अग्रवाल 11 मतों साथ विजयी घोषित हुए।कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से सुमित केजरीवाल का नाम घोषित किया गया।उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल और आनंद अग्रवाल उर्फ आशु, सह सचिव मनीष पचेरिया व राहुल सलमपुरिया सहित सह कोषाध्यक्ष विनय दारुका चुने गए।बैठक में विपुल दहलान , रोहित तुलस्यान , नीरज अग्रवाल ,नवरत्न ...