भागलपुर, अक्टूबर 4 -- सहरसा । हिन्दुस्तान टीम सरकार से मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सोनबरसा राज के कार्यपालक सहायक और आईटी सहायक का दो दिवसीय हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। हड़ताल के कारण सोनवर्षा प्रखंड सहित पूरे प्रदेश के आरटीपीएस काउंटर पूरी तरह से बंद रहे, जिससे आमजनों को निवास, आय प्रमाण पत्र, कन्या उत्थान योजना, मोटेशन, मतदान आदि कार्यों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सोनवर्षा प्रखंड के कार्यपालक सहायक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि हड़ताल प्रदेशव्यापी है और संघ के पदाधिकारी पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बार-बार आश्वासन देने के बावजूद मानदेय वृद्धि नहीं की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आगामी 6 अक्टूबर से वे भूख हड़ताल पर जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि कार्यप...