किशनगंज, मई 6 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सोमवार की देर शाम आंधी के बाद बारिश हुई। लगभग पन्द्रह मिनट से अधिक समय तक बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी। बारिश से शहर की प्राय सभी मोहल्ले की सड़कें कीचड़ पानी में लथपथ हो गया। मौसम विभाग के अनुसार लगभग छह मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार से हवा चली। आंधी बंद होते ही एक दो बार कड़कती बिजली के बीच झमाझम बारिश होने लगी। बारिश से शहरी इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गई। सुबह होते ही शहर के कई मोहल्ले के लोग पानी में आवाजाही करना पड़ा। शहरवासियों का कहना है कि जब अभी यह हाल है तो मानसून में क्या होगा। कई दिनों से तेज गर्मी के बीच अचानक बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि मंगलवार की सुबह से ही फिर मौसम बदल गया और तेज धूप निकल गई। दिन के साथ तापमान...