लखीसराय, जून 19 -- सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस बाबत जानकारी देते सीडीपीओ अवंतिका कुमारी ने बताया कि 6 माह से ऊपर के बच्चों को अनुपूरक आहार का सेवन कराया गया। पोषक क्षेत्र के शिशुओं को खीर खिलाकर इसकी शुरुआत की गयी तथा धात्री माताओं को भी पूरक पोषाहार के विषय में एवं साफ़- सफाई के बारे में जानकारी दी गयी। वहीं प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शुक्रवार को अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी एवं शिखा कुमारी ने अन्नप्राशन के महत्व को बताते हुए कहा कि छः माह के बाद शिशु को उपरी आहार जरूर दें, इस उम्र में बच्चों को हर प्रकार का खाना खिलाना चाहिए ताकि बच्चे का सही विकास हो स...