भागलपुर, दिसम्बर 27 -- सहरसा। सदर थाना पुलिस ने कांड संख्या 1416/2025 अपहरण कांड के प्राथमिकी अभियुक्त पशुपालन कालोनी वार्ड छह निवासी राहुल कुमार उर्फ हनी भगत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।खगड़िया जिले के सहोरवा निवासी चाइल्ड हेल्प लाइन सहरसा में परामर्शी कृष्णा कुमार ने नामजद सहित अन्य अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था। पीडित जब 23 दिसंबर को दोपहर गौतम नगर स्थित अपने ऑफिस में थे तो मोबाइल पर एक काॅल आया और ऑफिस का पता पुछा। कहा की आपसे मिलकर बच्चा से संबंधित जानकारी लेना है तो उसे ऑफिस का पता बताया। दुबारा कुछ देर बाद उसी नम्बर से फोन कर बोला कि आपका ऑफिस पता नहीं चल रहा है।ऑफिस से बाहर निकले तो किसी को नहीं देखा और ऑफिस चला गया। शाम करीब पौने पांच बजे काल कर बाहर बुलाया ।बाहर निकलते हीं बाहर तीन .

हिंदी हिन्दुस्त...