अररिया, सितम्बर 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता सहरसा जिला अंतर्गत कार्यरत सभी 102 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया गया है। चंदन कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल का शुरुआत किया गया। आंदोलनकारियों ने बताया कि श्रम अधिनियम के तहत कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।102 एम्बुलेंस कर्मियों से 12 घंटे ड्यूटी लिया जा रहा है लेकिन भुगतान 08 घंटे का दिया जा रहा है।कर्मियों को अभी तक पे स्लिप नहीं दिया गया है।सेवा प्रदाता द्वारा कर्मियों को जीपीए की सुविधा नहीं दिया जा रहा है।ठिका मजदुर, विनियमन एवं उन्मुलन अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है।मौके पर अध्यक्ष चंदन कुमार, जिवेन्द्र ठाकुर, मनबोध शर्मा, हैप्पी कुमार, प्रमोद कुमार, नवीन कुमार, राजीव राजन, विनो...