भागलपुर, जून 30 -- कहरा। बनगांव फीडर क्षेत्र में रात के समय कट कट कर बिजली आपूर्ति किए जाने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं का परेशानी बढ़कर रह गया है। इन उपभोक्ताओं को जगकर समय व्यतीत करना पड़ता है। रविवार के मध्य रात भी बनगांव फीडर क्षेत्र में एक घण्टा से ज्यादे समय तक बिजली आपूर्ति वाधित रहा। एक - दो दिन बाद रह रहकर रात के समय कट कटकर बिजली आपूर्ति आपूर्ति किया जाना आम बात होता जा रहा है। आर्थिक रूप से सम्पन्न इंभर्टर बाले उपभोक्ताओं की तो कोई बात ही नहीं। लेकिन रात के समय बिजली गुल होने से आम गरीब उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होता है। पीड़ित उपभोक्ताओं ने रात के समय नियमित रूप से बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग विभागीय पदाधिकारी से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...