भागलपुर, अगस्त 1 -- सहरसा।सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड निवासी अधिवक्ता मोहम्मद लुकमान अली ने अपने ऊपर हुए हमले और सिमरी बख्तियारपुर थाने के खिलाफ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मामले में अधिवक्ता ने जिला बार एसोसिएशन से तत्काल हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की है।जिसके आलोक में एसोसिएशन द्वारा पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।अधिवक्ता ने बताया कि 20 जुलाई को शाम लगभग हुसैन चक सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पास था। जहां बख्तियारपुर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार कर जख्मी कर दिया ।इसी दौरान गुजर रही पुलिस गश्ती दल द्वारा ट्रैक्टर और उसके बिना लाइसेंस वाले चालक को हिरासत में ले लिया।स्थानीय निवासियों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।पीड़ित ने शिकायत और फर्द बयान पर कार्रवाई नहीं करने सहित दुर्व्यवहार करने का आरोप लग...