भागलपुर, दिसम्बर 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।सदर अस्पताल सहित जिले के प्रखंडों में स्थित अस्पतालों में गंभीर रूप से फ्रेक्चर मरीजों के लिए सामान्य इलाज की व्यवस्था तो है।लेकिन गंभीर रूप से फ्रेक्चर मरीजों के लिए अभी विशेष इलाज की व्यवस्था नहीं है। हालांकि सामान्य रूप से हड्डी टूट-फूट के मरीजों को प्लास्टर सहित अन्य इलाज की सुविधा मिल रही है।सदर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश रंजन पदस्थापित हैं।जिनके द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है। पिछले साल हीं एक महिला का स्टील लगा कर आपरेशन कर स्वस्थ्य किया गया था। सिविल सर्जन डॉ रतन कुमार झा ने बताया कि सदर अस्पताल में सामान्य रूप से हड्डी टुटफूट के मरीजों का प्लास्टर व इलाज कराया जाता है। गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कुछ सामानों की कमी है। जिसे मंगाया जा रहा है। अगले महीने से गंभीर मरीज...