भागलपुर, सितम्बर 24 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में भक्तिभाव के साथ मां दुर्गा की अराधना की जा रही है।दुर्गा पूजा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह बना हुआ है।नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरुप की पूजा-अर्चना की गई।शहर के बड़ी दुर्गा स्थान, सहरसा कचहरी, कालेज गेट, जीआरपी बैरक दुर्गा मंदिर, पश्चिमी रेलवे कॉलोनी, थाना चौक, प्रशांत सिनेमा रोड, पंचवटी चौक, मत्स्यगंधा, पूर्वी रेलवे कोलोनी, जेल गेट, सहरसा कचहरी रेलवे हाल्ट, मारुफगंज मिथिलाचंल दूर्गा मंदिर स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।अपने-अपने घरों में भी श्रध्दालुओं ने विधि विधान से पूजा-अर्चना किया।नवरात्र का तीसरा दिन भय से मुक्ति और अपार साहस प्राप्त करने का होता है।मां के चंद्रघंटा स्वरुप की मुद्रा युद्ध मुद्रा है।चंद्रघंटा शक्ति की पूजा और साधना से मणिपुर च...