भागलपुर, नवम्बर 29 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र में गत दिनों हुये दो गोलीकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात प्रखंड क्षेत्र के बिजलीपुर, पदमपुर,सत्तर आदि गांवों में छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया है जिससे आवश्यक पुछताछ की जा रही है। इस संबंध में अबतक पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जाता है कि जल्द ही पुलिस द्वारा इस मामले का उद्भेदन किया जायेगा। मालूम हो कि गत सप्ताह बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर कारू खिरहरी स्थान के पास अपराधियों ने मो. अजीम नामक व्यक्ति को जहां गोली मारकर जख्मी कर दिया था वहीं जरसैन रोड में मृत्युंजय यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। चारदिन पूर्व ईलाज के क्रम में मृत्युंजय यादव ...