सहरसा, नवम्बर 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिला मुख्यालय और सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। चौड़ीकरण कार्य से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। जिला मुख्यालय में कहरा कुटी से अम्बेडकर चौक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस कार्य पर 14.71 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी।नगर निगम क्षेत्र की कहरा कुटी से बेंगहा होते डॉ भीमराव आंबेडकर चौक से जज कॉलोनी तक की सड़क चौडीकरण कार्य को लेकर कुछ महीने पहले हीं बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने स्वीकृति दी थी। यह सड़क करीब 3.75 किलोमीटर लंबी है। इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव विभाग के पास लंबित था। शहर के हवाई अड्‌डा बगल से बायपास होकर बनगांव की तरफ जाने वाला यह महत्वपूर्ण रास्ता...