भागलपुर, दिसम्बर 27 -- सहरसा। सहरसा के हटिया गाछी निवासी शिक्षक अनिल कुमार सिंह के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से साईबर फ्राड कर अपराधियों ने 7 लाख 76 हजार रुपए फर्जीवाड़ा कर निकासी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साईबर अपराधी द्वारा अनिल कुमार सिंह के अकाउंट को हैक करके स्टेट बैंक के खाते से मुंबई के यूनिवर्सल इंश्योरेंस बिल्डिंग स्थित एक्सिस बैंक के दो खातों में ट्रांसफर कर पूरा पैसा साफ कर दिया गया। एक्सिस बैंक का आईएफसी कोड UTIB0000004 है। पीड़ित ने कहा कि उनके बैंक खाते में 7 लाख 76 हजार 259 रूपये थे। दिनांक 22 दिसंबर की शाम को विद्यालय से लौटते समय पेट्रोल लेकर पेमेंट करने लगे तो खाते से हुए फ्राड की जानकारी हुई। अविलंब इसकी सूचना है साईबर फ्राड हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की गई। साथ ही सहरसा साईबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई...