प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज, संवाददाता। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम और दक्षिण भारत के रोटरी क्लब ऑफ मदुरै नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट-3000 की ओर से मंगलवार को छावनी परिषद स्थित गोल्फ कोर्स में पौधरोपण तथा फ्लैग की अदला-बदली का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर क्लब की ओर से 100 पौधे रोपे गए। क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पांडेय ने कहा कि क्लबों के आपसी समन्वय से सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा। इस आयोजन से क्लबों के रिश्तों को भी मजबूती मिलेगी। मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि दक्षिण भारत के 8000 से अधिक सदस्य रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3000 से जुड़े हैं। स्वागत रोटेरियन पूनम गुलाटी ने किया। चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह ने कहा कि रोटरी की असली पहचान सेवा और मानवता है। रोटरी क्लब ऑफ मदुरै नॉर्थ वेस्ट के सदस्यों ने भी विचार साझा किए और सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। इस मौ...