शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- समाजसेवी संस्था सहयोग ने राजकीय बाल सुधार गृह पहुंचकर बच्चों के साथ केक काटा और सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर तथा फलों का वितरण किया। संस्था की डायरेक्टर तराना जमाल और शालू यादव ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का जन्मदिन संस्था पूरे सप्ताह मना रही है। इसी क्रम में बाल गृह में बच्चों को स्वेटर और ट्रैक सूट फरहत अंजुम व शहजाद उल हक की ओर से उपलब्ध कराए गए। अधीक्षक राम विनय ने संस्था के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। संस्था अध्यक्ष रजनी गुप्ता और उपाध्यक्ष शिवम वर्मा ने बताया कि जल्द ही शहर में यातायात जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...