रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- गूलरभोज। रामलीला मैदान गूलरभोज में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में होने वाले सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर को लेकर बैठक आयोजित की गई। रविवार को बैठक में मुख्य अतिथि भारत सभिमान पतंजलि योगपीठ राज्य प्रभारी भास्कर औली ने बताया कि सहयोग शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर 14 से 19 सितंबर तक चलेगा। कहा कि मनुष्य की सबसे बड़ा सुख स्वस्थ शरीर है। यह तभी मुमकिन है जब आप प्रतिदिन योग, प्राणायाम व्यायाम करें। यहां प्रदेश कोषाध्यक्ष योग शिक्षक अरुण, गिरीश दुबे, इंद्र सिंह राठौर, सुंदर गिरी, महेश सागर, रोशन दहुजा, शिवा खत्री, बाबू राम, गोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, कुलविंदर पानू, विवेक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...