गया, फरवरी 16 -- चिकित्सक का काम समाजसेवा है। सहयोग चिकित्सकों को ऊर्जावान बनाता है। सम्मान से शक्ति मिलती है। डॉक्टरों को अपना धर्म ईमानदारी से निभाना चाहिए। ये बातें मगध मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद ने रविवार को सम्मान समारोह में कहीं। श्री मारवाड़ी पंचायत समाज की ओर से पुरानी गोदाम स्थित श्री मारवाड़ी अतिथि भवन में आयोजित समारोह में डा. प्रसाद ने कहा कि 35 सालों से सेवा कर रहा हूं। बहुत अड़चन व परिश्रम के बाद यहां तक पहुंचा। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. सुरेश अग्रवाल ने कहा कि आज पेशे की गरिमा कम हुई है। इसमें डॉक्टरों का भी योगदान रहा है। इसपर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। डा. उमेश डीडवानिया ने वर्तमान चिकित्सा सेवा के बारे में अपने विचार रखें। समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाज के अध्यक्ष शिवकैलाश डालमिया ने बताया कि धर...