चाईबासा, नवम्बर 12 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी बैंकों प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास तथा सरकार की अन्य कल्याणकारी योजना के लाभुकों को मिलने वाली सहयोग राशि की निकासी में ग्रामीणों को परेशानी न हो, सभी बैंक शाखा इसका ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार कुछ क्षेत्रों में पेमेंट बैंक, बैंक बीसी अन्य पेमेंट चैनल खाते से रुपए की निकासी के एवज में अतिरिक्त वसूली कर रहे हैं, जिस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिसम्मत कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने मंगलवार को जिले के बैंक समन्वयकों के साथ जिला परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की सितंबर तिमाही की समीक्षा बै...