पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहयोग प्रांगण आकाशवाणी रोड में सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के जीवनी पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। संबोधन में डॉ अजीत ने कहा जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से बेहतर स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो। फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी, जिसे तुमसे कोई नहीं छिपा सकता। बुराई से बुराई खत्म नहीं होती। घृणा को केवल प्रेम द्वारा समाप्त किया जा सकता है, ये एक अटूट सत्य है। अध्यक्ष ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए अधिक से अधिक पौधा लगाने को कहा और पौधा भी भेंट किया। प्रतिभागी को सम्मानित करते हुए भगवान बुद्ध के प्रतीक चिन्ह एवं पुस्तक भेंट किया। विचार गोष्ठी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित ...