पूर्णिया, अगस्त 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सहयोग डोमेन स्किल सेंटर के छात्र-छात्राओं एवं सहयोग सदस्यों के सहयोग से हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने रेडियो स्टेशन साहबान टोला की गली मोहल्ले में रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ अजीत ने अपने संबोधन में कहा कि हर घर तिरंगा पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना जगाना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बेहतर समझ विकसित करना है। कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षक डॉ सतीश कुमार ठाकुर, डॉ प्रीतम कुमार, रुपेश कुमार गांधी, रंजीत कुमार रमन, डॉ राजेश गोस्वामी, मुकेश कुमार ,अभिजीत कुमार, डॉ के के चौधरी, सहयोग सतत राजा कुमार सिंह ,नंदनी कुमारी, रेखा कुमारी का सहय...