पूर्णिया, मई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने स्थानीय रेडियो स्टेशन रोड में चल रहे स्थानीय निजी कोचिंग संस्थान के संचालक केदार को मैन्युअल वॉटर प्यूरीफायर देकर सम्मानित किया। उक्त कोचिंग संस्थान के द्वारा पिछले 30 वर्षों से निम्न वर्ग के बच्चों को शिक्षा की अलख जगाते आ रहे हैं। संचालक केदार के द्वारा बहुत ही कम शुल्क में गरीब बच्चों को निशुल्क गणित भौतिकी का शिक्षण बेहतर तरीके से दिया जा रहा है। अब तक हजारों छात्र छात्राओं के जीवन को सफल बना चुके हैं। उनकी प्रतिबद्धता को देखकर सहयोग अध्यक्ष इससे प्रेरित होकर इसे मिले और इन्हें सम्मानित करते हुए वॉटर प्यूरीफायर भेंट किया। कार्यक्रम में सहयोग सदस्य राजा कुमार, रेखा कुमारी, नंदनी कुमारी, मुकेश कुमार वकील का सहयोग सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...