पूर्णिया, जून 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहयोग प्रांगण आकाशवाणी रोड में अध्यक्ष डॉ. अजीत प्रसाद सिंह द्वारा सदस्यों एवं छात्रों साथ योगभ्यास के बाद पौधे का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया योग विश्व को प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह न केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है बल्कि आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है। मनुष्य को अगर स्वस्थ और स्वच्छ रहना है तो योग के साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए आगे आना होगा और अधिक से अधिक पौधा लगाना होगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बहुत ज़रूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...