पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहयोग कार्यालय आकाशवाणी रोड में अध्यक्ष डॉ. अजीत प्रसाद सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा देने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधित सलाह भी दी गई। सहयोग के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बेहतर स्वास्थ्य रखने के टिप्स बताए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए, नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार, पर्याप्त नींद, तनाव प्रबंधन और नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है। नियमित व्यायाम हृदय रोग, मधुमेह और मोटापे जैसी पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकता है। कार्यक्रम में संस्थान के सदस्य अविनाश कुमार, राजा कुमार सिंह, नंदनी कुमारी, रेखा कुमारी, विपिन कुमार, मुकेश कुमार आदि का योगदान रहा।

हिंदी ह...