जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के संयुक्त तत्वावधान में दिनकर जयंती मनाई गई। सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित कार्यक्रम में अंतर विद्यालय और अन्तर महाविद्यालय दिनकर की कविताओं की पाठ प्रतियोगिता कराई गई। मुख्य अतिथि अंशुमन भगत ने प्रतिभागियों को प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि दिनकर आज भी ऊर्जावान कविताओं से युवाओं का मार्गदर्शन करते हैं। वे आज भी अधिक प्रासंगिक हैं। रोटरी क्लब जमशेदपुर स्टील सिटी के अध्यक्ष कृष्णा खरिया ने बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग की साहित्यिक गतिविधियों की प्रशंसा की। रोटरी क्लब के सचिव जीतेश चौधरी ने कहा कि हिंदी पढ़ने व बोलने में हमें शर्म नहीं होनी चाहिए। डॉ. रागिनी भूषण ने रामधारी सिंह दिनकर की कविताओं से उपस्थित युवा पीढ़ी को साहित्य पढ़ने की प्रेरणा ...