कोडरमा, फरवरी 20 -- कोडरमा। झारखंड बीएड कॉलेज झुमरी तिलैया में गुरूवार को सहकारी एवं सहयोगी शिक्षण और समय प्रबंधन कौशल पर दो दिनी कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस दौरान सहयोगी शिक्षण और प्रबंधन पर कई जानकारी दी गई। कहा गया कि कॉलेज के सचिव डॉ. डीएन मिश्रा के कुशल निर्देशन में कॉलेज लगातार प्रशिक्षुओ के कौशल विकास का कार्य कर रहा है। कार्यशाला के पहले दिन रमेश प्रसाद बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ लक्ष्मी सरकार ने अपने विचार व्यक्त किया। कॉलेज के डीएलएड विभागाध्यक्ष समेत प्रचार्य डॉ अजय कुमार यादव, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास राय, झारखंड संध्याकालीन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसवी मिश्रा ने भी अपने विचारों को रखा। धन्यवाद ज्ञापन प्रो एके दूबे ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...